England star Sarah Jane Taylor was one of the outstanding wicketkeeper-batters in the women’s game. She was widely known for her free flowing strokeplay and therefore, bats at the top of the order for England Women’s cricket team in all the formats. Sarah made her International debut against India at the age of 17 in 2006. She became the youngest woman cricketer to score 1000 runs in One Day Internationals when she scored 75 not out at Taunton against India in 2008.
सारा टेलर, नाम सुना होगा आपने. बहुत खूबसूरत और उससे भी ज्यादा टैलेंटेड विकेटकीपर बल्लेबाज. विकेट के पीछे इतनी फुर्ती कि पूछो मत. एडम गिलक्रिस्ट ने एक वक्त कहा था कि पुरुष और महिला क्रिकेट दोनों मिलाकर इस समय सारा टेलर से बढ़िया विकेटकीपर कोई नहीं है. सबसे ज्यादा स्टंपिंग का रिकॉर्ड प्लस इंग्लैंड के लिए दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज. 2017 महिला विश्व कप में नैटली सीवर के साथ मिलकर सारा टेलर ने इंग्लैंड को उबारा था. क्योंकि तीन विकेट जल्दी गिर गये थे. 45 रनों की पारी खेली थी. जरूरतमंद पारी. इंग्लैंड चौथी बार विश्वकप जीता. उसी विश्वकप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सारा ने 147 रनों की पारी खेली थी. जो उसका करियर बेस्ट रहा. पर क्या आपको पता है? जब वो विश्वकप खेल रही थी. किस हालत में थी, या उससे पहले वो किस हालात से गुजरीं?
#SarahTaylor #England #Depression